दो गांवों में गोली चलने की घटना निकली अफवाह

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र में रविवार की रात दो गांवों में गोली चलने की अफवाह उड़ती रही। सच जानने के लिए पुलिस टीमें दोनों गांवों में पूरी रात दौड़ती रहीं। इसके साथ ही अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस का कहना है कि कहीं भी गोली नहीं चली थी। थाने में दी गई तहरीर में भी सिर्फ मामूली मारपीट का जिक्र किया गया है। सिकरारा थाना क्षेत्र के टेकारी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गोली चलने की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह मय फोर्स पहुंचकर जानकारी करने लगे तो पता चला दो पक्षों में मारपीट हुई है। एक पक्ष के राज कुमार और दूसरे पक्ष के महीप को हल्की चोटें आई हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने शांति भंग का मामला दर्ज कर चार लोगों का चालान कर दिया। इसी तरह रूकुनपुर गांव में भी गोली चलने की सूचना पर तुरंत हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची। वहां चाचा-भतीजा के बीच आपसी विवाद हुआ था। दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों ही पक्ष गोली चलने से इन्कार कर रहे हैं। किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में तहरीर भी नहीं दी गई है।

Related

news 7515354045613844498

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item