एम्बुलेंस चालको ने अपनी मांगों को लेकर जिला अस्पताल पर किया प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_924.html
जौनपुर।
शनिवार को जिले के दर्जनो एम्बुलेंस पायलटों ने अपने संगठन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में अपनी कम्पनी जी.वी.के.ई.एम.आर.आई. के खिलाफ प्रदर्शन किया। लगभग 5 घण्टे के प्रदर्शन के बाद एम्बुलेंस पायलट संगठन के जिलाध्यक्ष द्वारा जिलाधिकारी व सीएमओ को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया और चेतावनी दिया कि यदि हमारी मांग पूरी नही की जाती है तो हम लोगों द्वारा सेवा कार्य ठप कर दिया जायेगा।
एम्बुलेंस पायलटों ने अपनी उपरोक्त कम्पनी पर शोषण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एम्बुलेंस 108, 102 एएलएस पर कार्यरत ईएमटी व पायलट कुशल श्रेणी के कर्मचारी है। जिनका वेतन न्यूनतम अधिनियम 1948 के अंतर्गत 7085.00 रुपये शासन द्वारा निर्धारित है, जबकि कंपनी द्वारा रू0 6500 मासिक मूल वेतन दे रही है। अंतर समाप्त करते हुए 7085 मासिक वेतन दिया जाए तथा 3542.50 पैसे परिवर्तन महंगाई भत्ता देय होता है जो कुल रुपया 10627.50 पैसा मासिक होता है। कंपनी द्वारा न तो निर्धारित मूल वेतन दिया जा रहा है और परिवर्तनीय महंगाई भत्ता दिया ही नही जा रहा है। एच.आर.ए के रूप में मात्र रुपया 1000 दिया जा रहा है, जबकि वर्तमान में इतनी महंगाई बढ़ गई है कि कही भी रुपया 1000 में किराए पर एक रूम भी नही मिलता है, ऐसी स्थिति में पायलट ईएमटी को एचआरए रुपया 3000 मासिक दिया जाए औऱ अटेंडेंस इंसेंटिव के रूप में रुपया 200 मासिक दिया जा रहा है। उसे उपस्थिति के हिसाब से पर डे रुपया 100 किया जाए एवं शिफ्ट ओवर अलाउंस के नाम पर रुपया 3900 दिया जा रहा है उसे रुपया 500 मासिक किया जाए। वार्षिक भत्ता के रूप में प्रत्येक माह 1500 रुपये प्रति कर्मचारी को भुगतान दिया जाए। ट्रेनिंग के रूप में ईएमटी के पद पर कार्यरत प्रदेश में लगभग 3000 से 4000 कर्मचारी कार्यरत है जिन्हें शासन द्वारा न्यूनतम वेतन का भुगतान न कर लगभग 5500 रुपये ट्रेनिंग भत्ता के रूप में दिया जा रहा है जो कि पूर्णतः विधि विरुद्ध है। उन्हें शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन का भुगतान नियुक्ति तिथि से एरियर सहित किया जाए। ओवर टाइम का भुगतान नियमानुसार डबल दर से किया जाए। यूनियन के लोगो ने कहा कि उपरोक्त मांगों को उल्लेखित मांगो पर अविलंब औद्दोगिक शांति व्यवस्था को बनाये रखने हेतु उच्च प्रबंधन के मध्य से वार्ता कराने की कृपा करें। अन्यथा हम सभी एम्बुलेंस पायलट व ईएमटी एम्बुलेंस सेवा बंद कर के हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।
इस दौरान एम्बुलेंस पायलट संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री राम भजन यादव, एम्बुलेंस पायलट विजय सिंह, जाबिर अली, जगदंबा प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, राजेश यादव, कुमारी प्रीती, कनक, दिनेश कुमार, राकेश कुमार, मनीष चौबे आदि उपस्थित रहे।