कोरोना संक्रमण से बचाव का एकमात्र उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_343.html
जफराबाद। कोविड-19 महामारी के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक शनिवार को नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में अमित यादव डी0पी0एम0 एस0बी0एम0 शहरी, खुशबू यादव, जिला समन्वयक एस0बी0एम0शहरी जौनपुर तथा नगर पंचायत जफराबाद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियानों एवं दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए उसका पालन करने की अपील की और कहा कि कोरोना संक्रमण में बचाव ही एकमात्र इलाज व उपाय है। इसलिए आवश्यक है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाये और हाथों को समय-समय पर सेनेटाइज करते रहें। उक्त कार्यक्रम में मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों की थर्मल स्कैनिंग मशीन से जॉच भी की गई, जिसमें सभी तापमान सामान्य पाया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेता शीतला प्रसाद गिरि, सभासद चन्द्रशेखर सरोज, राजमन लिपिक, वेद प्रकाश, ओंकार यादव, विजय चौरसिया, आनन्द यादव, सलीम, राकेश गुप्ता, साजन, दाउद सहित तमाम नागरिकगण एवं नगर पंचायत कर्मी उपस्थित रहे।