छेड़खानी का विरोध करने पर मनबढ़ युवकों ने जमकर किया तांडव

 जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के ओझइनियां गांव में शनिवार को छेड़खानी का विरोध करने पर वर्ग विशेष के मनबढ़ युवकों ने जमकर तांडव किया। किशोरी के चार स्वजनों को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने को गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
 उक्त गांव निवासी एक परिवार के लोग शनिवार की सुबह दरवाजे पर बैठे थे। आरोप है कि पड़ोसी गांव इटैली निवासी वर्ग विशेष के तीन युवक आकर लड़कियों पर छींटाकशी करने लगे। किशोरियों के पिता के विरोध करने पर तीनों मनबढ़ युवक गाली-गलौच करते हुए लाठी-डंडे हमलाकर चार लोगों को घायल कर दिए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग बीच-बचाव करने दौड़े तो आरोपित फरार हो गए। घटना को लेकर दोनों गांवों के बीच सांप्रदायिक तनाव की सुगबुगाहट होने पर पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। मौके पर पहुंचे सीओ केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा ने घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। आरोपित युवक घर से फरार हो गए हैं। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं।


Related

news 625767143415853641

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item