पानी से भरे गड्ढे में गिरने बालक की मौत
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_989.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के कैराडीह गांव में रविवार को पानी से भरे गड्ढे के पास खेल रहा एक बालक अचानक असंतुलित होकर पानी में गिर गया। साथ खेल रहे बच्चों के शोरगुल पर पहुंचे ग्रामीण उसे बाहर निकालकर सीएससी ले गए। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सुभाष चंद्र गौतम का 12 वर्षीय पुत्र आलोक गांव के ईंट भट्ठा के पास खेल रहा था। वहीं साथ में इसके हम उम्र गांव के तीन बच्चे और खेल रहे थे। आलोक चप्पल काटकर गड़ारी बनाकर उसे एक डंडा में बांध घुमा रहा था। वह घूमते हुए पानी से लबालब भरे गड्ढे के पास आ गया। उसका पैर अचानक फिसल गया। वह गहरे पानी में समाता चला गया। साथ के बच्चों के शोरगुल मचाने पर वहीं बगल भट्ठा पर काम कर रहे मजदूर भागकर मौके पर पहुंचे। पानी में कूदकर बालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

