युवक की वाहन से कुचलकर मौत
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_205.html
जौनपुर। अलग-अलग हादसों में विक्षिप्त युवक की वाहन से कुचलकर मौत हो गई जबकि बोलेरो के धक्के से बाइक सवार मामा-भांजा घायल हो गए।
मड़ियाहूं प्रतिनिधि के अनुसार: शनिवार की रात मड़ियाहूं-मीरजापुर मार्ग पर चकताला गांव के पास अज्ञात वाहन से कुचलकर युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि मृत विक्षिप्त था। वह अक्सर बाजार में इधर-उधर टहलता देखा जाता था। शव को शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

