डकैती की योजना बना रहे पांच युवक गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/06/blog-post_992.html
जौनपुर। सिकरारा पुलिस ने सोमवार को मलसिल गांव के पास से डकैती की योजना बना रहे पांच युवकों को गिरफ्तार किया। विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी का चालान कर दिया।
थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह, एसआइ रामशंकर पांडेय व अन्य हमराहियों के साथ दोपहर में गश्त कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दी कि मलसिल गांव मोड़ के पास कुछ युवक डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौके पर मौजूद पांच संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से पांच नुकीले लोहे के रॉड, लोहे का धारदार पंच व चाबियों का एक गुच्छा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपितों में अंकित मौर्य ग्राम उगापुर, नरेंद्र यादव व प्रवेश यादव ग्राम शेरवां, सोनू उर्फ श्रवण कुमार सादात बिदुली और वीरेंद्र कुमार उर्फ जिम्मी पाठक ग्राम भागीरथपुर थाना सिकरारा हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने कुबूल किया कि वे डकैती की योजना बना रहे थे।