सूचना का सशक्त माध्यम बना शिराज ए हिन्द डाॅट काम: डा0 जेपी सिंह
https://www.shirazehind.com/2020/07/0_34.html
जौनपुर। आज सात वर्ष पहले जिले में शिराज ए हिन्द डाॅट काम नामक नये मीडिया की स्थापना हुआ। जब इस आन लाइन न्यूज प्लेट फाॅम की नींव पड़ी थी तब किसी नही सोचा था यह सूचना का सशक्त माध्यम बनकर गरीबों मजूलों को न्याय दिलाये। लेकिन आज इस न्यूज पोर्टल ने निष्पक्ष न्यूज लिखकर जनता को न्याय दिलाने का काम किया। आज सात वर्ष पूरे होने पर मैं शिराज ए हिन्द डाॅट काम सम्पादक राजेश श्रीवास्तव व पूरी टीम को हार्दिक बधाई देते हुए पूरा विश्वास करता हूं कि इसी तरह आगे भी कार्य करते हुए जनता की आवाज बना रहेगा।
डा0 जेपी सिंह
असिस्टेंट प्रोफेसर टीडी पीजी कालेज जौनपुर
डा0 जेपी सिंह
असिस्टेंट प्रोफेसर टीडी पीजी कालेज जौनपुर