विमारी चलते एक दरोगा का निधन , पुलिस विभाग में शोक की लहर

 जौनपुर। सुरेरी थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामानंद का निधन हो गया। सोमवार की रात वाराणसी में एक निजी इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांसें ली। निधन से महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
 गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना के उसरेन गांव के मूल निवासी रामानंद (48) करीब तीन साल से सुरेरी थाने पर तैनात थे। वह थाना परिसर में ही आवास में रहते थे। उनकी पत्नी सुशीला देवी बेटी पूर्णिमा (25), प्रतिमा (20) व पुत्र अभिषेक (16) के साथ वाराणसी में रहती थीं। करीब चार दिन से उन्हें सांस लेने में दिक्कत के साथ ही खांसी की शिकायत थी।
 सूत्र बताते हैं कि बीमारी के कारण वह छुट्टी पर जाना चाहते थे, लेकिन अवकाश न मिलने से लगातार ड्यूटी कर रहे थे। सोमवार की सुबह उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। वह अचेत होकर गिर गए। साथी पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन एंबुलेंस से पीएचसी रामपुर पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से रेफर किए जाने पर वाराणसी के चितईपुर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रात्रि लगभग 11:30 बजे उनकी सांसें थम गईं।


Related

news 5794371905727740610

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item