युवा तुर्क स्व0 चंद्रशेखर को दी गई श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2020/07/0_8.html
जौनपुर। प्रथम समाजवादी प्रधानमंत्री,युवा तुर्क स्व0 चंद्रशेखर की तेरहवीं पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव की अध्यक्षता में मनाई गई।
सर्वप्रथम स्व0 चंद्रशेखर के चित्र पर माल्यर्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहाकि स्व0 चंद्रशेखर आजीवन संघर्ष करते रहे कभी लाभ के पद पर नही रहे केवल लोकसभा सदस्य रहते हुए सीधे प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ,पूरा जीवन किसानों,दलितों,पिछड़ों के हित की लड़ाई लड़ने का काम सड़क से लेकर सदन तक करते रहे। समाजवादी आंदोलन को सदैव आगे बढ़ाने का प्रयास करते रहे।
इस मौके पर श्री हिसामुद्दीन शाह,श्री श्याम बहादुर पाल,श्री आरिफ हबीब,श्री आशाराम यादव,श्री अबुसाद अहमद मालिक,शाहनवाज खान शेखू,रिज़वान हैदर राजा,आसिफ शाह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संचालन हिसामुद्दीन शाह ने किया।