दिनेशकान्त यादव समेत 11 लोगों पर लगा गैंगेस्टर
https://www.shirazehind.com/2020/07/11.html
जौनपुर । डीएम दिनेश कुमार सिंह ने पूर्व बाहुबली सांसद उमाकांत यादव के पुत्र दिनेशकान्त यादव समेत 11 लोगों पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाई किया है । उन पर आरोप है कि गैंग बनाकर अवैध शराब का धंधा करते है ।
डीएम द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट में प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरामऊ की आख्या पर अंकित उपाध्याय निवासी ग्राम बलुआ, थाना बदलापुर का अवैध शराब के कारोबार से अर्जित चारपहिया वाहन, पंकज सिंह निवासी ग्राम बेलहटा थाना बक्शा का दोपहिया वाहन, ग्राम बेलहटा में जमीन, बैंक खातों में जमा कुल धनराशि 5 लाख 59 हजार, 559 रुपये, प्रतीक सिंह निवासी ग्राम बेलहटा थाना बक्शा की बैंकों में जमा धनराशि, दिनेश कांत यादव निवासी ग्राम सरावा, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ की बैँक में जमा धनराशि, धनंजय यादव निवासी चुड़ावनपुर, थाना बक्शा का चार पहिया वाहन, मनीष कुमार यादव निवासी ग्राम बलुआ, थाना बदलापुर का चार पहिया वाहन कुर्क करने का आदेश किया गया है। इसी प्रकार थाना कोतवाली जौनपुर की आख्या पर सुरेश सोनकर निवासी उमरपुर थाना कोतवाली का दोपहिया वाहन, थाना सरायख्वाजा की आख्या पर नौशाद निवासी पोटरिया, थाना सरायख्वाजा का चारपहिया व दोपहिया वाहन, थाना सुरेरी की आख्या पर रीता जायसवाल निवासी तरती, थाना नेवढि़या का चारपहिया व दोपहिया वाहन व खुटहन थाना क्षेत्र के नियाज का दोपहिया वाहन कुर्क करने का जिलाधिकारी ने आदेश दिया है।
डीएम द्वारा जारी किये गए प्रेस नोट में प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरामऊ की आख्या पर अंकित उपाध्याय निवासी ग्राम बलुआ, थाना बदलापुर का अवैध शराब के कारोबार से अर्जित चारपहिया वाहन, पंकज सिंह निवासी ग्राम बेलहटा थाना बक्शा का दोपहिया वाहन, ग्राम बेलहटा में जमीन, बैंक खातों में जमा कुल धनराशि 5 लाख 59 हजार, 559 रुपये, प्रतीक सिंह निवासी ग्राम बेलहटा थाना बक्शा की बैंकों में जमा धनराशि, दिनेश कांत यादव निवासी ग्राम सरावा, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ की बैँक में जमा धनराशि, धनंजय यादव निवासी चुड़ावनपुर, थाना बक्शा का चार पहिया वाहन, मनीष कुमार यादव निवासी ग्राम बलुआ, थाना बदलापुर का चार पहिया वाहन कुर्क करने का आदेश किया गया है। इसी प्रकार थाना कोतवाली जौनपुर की आख्या पर सुरेश सोनकर निवासी उमरपुर थाना कोतवाली का दोपहिया वाहन, थाना सरायख्वाजा की आख्या पर नौशाद निवासी पोटरिया, थाना सरायख्वाजा का चारपहिया व दोपहिया वाहन, थाना सुरेरी की आख्या पर रीता जायसवाल निवासी तरती, थाना नेवढि़या का चारपहिया व दोपहिया वाहन व खुटहन थाना क्षेत्र के नियाज का दोपहिया वाहन कुर्क करने का जिलाधिकारी ने आदेश दिया है।

