टीडी कालेज के शिक्षकों की जाँच शुरू

जौनपुर।  प्राथमिक विद्यालयों में फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आने के बाद शासन स्तर से उच्च शिक्षा विभाग में भी ऐसे शिक्षकों की जांच शुरू कर दी है। जिससे उच्च शिक्षा में फर्जी शिक्षकों पर नकेल कसी जा सके। इसको लेकर शासन स्तर से नामित जांच समिति का दल मंगलवार को टीडी कालेज पहुंचा। इस दौरान कुल 110 शिक्षकों के अभिलेखों की जांच की गई। टीम बुधवार को शेष जांच आगे जारी रखेगी।
 कालेज के बलरामपुर हाल में सुबह 11 बजे से पांच बजे तक जांच समिति ने शिक्षकों के शैक्षणिक पत्र को देखा। जिसमें, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, जेआरएफ, पीएचडी, कमीशन के लेटर आदि रहा। नियुक्ति के समय के अभिलेख के प्रपत्रों की भी छानबीन की गई। यह जांच परमानेंट शिक्षकों की जा रही है, टीडी कालेज में स्थायी शिक्षकों की संख्या 142 है। जांच प्रक्रिया के दौरान प्राचार्य डा.सरोज सिंह मौजूद रही। जांच समिति के अध्यक्ष एसडीएम मंगलेश दुबे, नोडल अधिकारी एसोसिएट प्रोफेसर राजकीय महिला महाविद्यालय शाहगंज डा.ओमप्रकाश सिंह, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय शाहगंज डा.नूर तलहत, सदस्य के तौर पर राजकीय महाविद्यालय शाहगंज के शिक्षक डा.संजय वर्मा रहे।


Related

news 482490190813832865

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item