11 लाख प्रवासियों के रोजगार के लिए सात कंपनियों से रोजगार के लिए हुआ समझौता : विद्यासागर सोनकर

जौनपुर।  एमएलसी व भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने कहा कि प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों के रोजगार की व्यवस्था की गई है। महानगरों से करीब 35 लाख प्रवासी श्रमिक उत्तर प्रदेश में आए हैं। इनको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए स्किल मैपिग कराई गई। इसमें से 11 लाख प्रवासियों के रोजगार के लिए सात कंपनियों से रोजगार के लिए समझौता हुआ है। वहीं सवा करोड़ लोगों को रेडीमेड गारमेंट में रोजगार के लिए यूपी में उद्योग का शुभारंभ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। यह बातें उन्होंने सोमवार को भाजपा के जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कही।
कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहा करते थे कि भाजपा की जब पूर्ण बहुमत की सरकार आएगी तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के फैसले में जो भी अवरोध आएगा उसको दूर किया जाएगा। अयोध्या मामले में नौ नवंबर 2019 को फैसला आया और राम मंदिर का निर्माण काम प्रारंभ हो गया। हालांकि भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी के तीन व पांच अगस्त को आने की संभावना है। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सुशील मिश्र, धनंजय सिंह, सुरेंद्र सिघानिया, अभय राय, रोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

Related

news 5778034915331151562

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item