धनाढ्य कोरोना मरीजों का होटल में होगा इलाज

जौनपुर। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकारी व्यवस्था से असंतुष्ट व अस्पताल में भर्ती न होने वालों के लिए खुशखबरी है। जिला प्रशासन की तरफ से अब ऐसे मरीजों के लिए नगर के दो होटलों का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें उन्हें रखकर उनका उपचार किया जाएगा। इसमें होटल की सारी सुख- सुविधा उपलब्ध रहेंगी। हालांकि ऐसे मरीजों को उपचार के बाद होटल का निर्धारित किराया देना होगा।
 जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध कराए जाने व कोविड-19 संक्रमित ऐसे लक्षण विहीन रोगियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए सेल्फ पेड के आधार पर मालिक, प्रबंधकों को होटल में फर्नीचर्स, साज-सज्जा, अन्य उपकरणों व स्टाफ को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए नगर का दी ग्रैंड उत्सव मोटल, वाजिदपुर तिराहा, होटल रिवर व्यू को लिया गया। इसमें एक बेड के कमरे का 1500 रुपये व डबल बेड के कमरे का एक दिन का किराया दो हजार रुपये होगा। इसके लिए सीएमओ को वहां तत्काल चिकित्सकीय सुविधा सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है। परिसर व आवासीय किए जाने वाले सभी व्यक्तियों के शांति का दायित्व पुलिस अधीक्षक को दिया गया है। इसके लिए होटलों में भर्ती होने वाले रोगियों से होटल का किराया व चिकित्सकीय व्यय के रूप में दो हजार रुपये का एकमुश्त भुगतान व अन्य शर्तों का पालन करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराया जाएगा।

Related

news 4224290356099296871

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item