लायंस क्लब ने दिया 22 हजार डालर

जौनपुर।  कोविड-19 से विश्व के देशों में प्रभावित लोगों के सहायतार्थ लायंस इंटरनेशनल के आपदा राहत कोष एलसीआइएफ फंड में लायंस क्लब जौनपुर मेन द्वारा सहायता की गई। जो 22 हजार डालर यानि करीब 16 लाख पचास हजार रुपये है।
 इंटरनेशनल आफिस से इस धनराशि का प्राप्ति पत्र मिलने पर संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने एलसीआइएफ कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव को प्रदान किया। संस्थाध्यक्ष सोना बैंकर ने बताया कि लायंस मेन के 22 सदस्यों जिसमें डा.क्षितिज शर्मा, डा.राजश्री नायर, माया टंडन, सोमेश्वर केसरवानी, राजेंद्र कपूर, अशोक मौर्य, ज्योति कपूर, ममता उपाध्याय, शर्मिला सिन्हा, आरपी सिंह, शकील अहमद, संदीप पांडेय आदि ने एक-एक ह•ार डालर के बराबर धनराशि देकर सहयोग किया। इन सदस्यों को प्रोत्साहित करने में गवर्नर डा.क्षितिज शर्मा, सै.मो.मुस्तफा, राकेश श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा। अभियान संयोजक एलसीआइएफ कोआर्डिनेटर राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि लायंस क्लब जौनपुर मेन ने कोविड-19 में बहुत बढ़-चढ़कर सेवा कार्य किया।

Related

news 5268326693051779835

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item