कोरोना पॉजिटिवो की संख्या पहुंचा 958
https://www.shirazehind.com/2020/07/958.html
जौनपुर। डीएम दिनेश कुमार सिंह के अनुसार आज 20 जुलाई को 805 सैमपल के रिजल्ट आये । 727 नेगेटिव है और 63पॉजिटव है तथा 15 repeated है। आज 26 पेसेंट ठीक भी हुए हैं। 958 जनपद में कोरोना पॉजिटिव है। अब तक जनपद में 14 की मृत्यु हुई है । 698मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 246 मरीज का इलाज चल रहा है* । जिन 246 मरीजों का इलाज चल रहा है इनमें 4 का इलाज इलाहाबाद में ,5का बनारस में 2 लखनऊ ,1 मिर्जापुर और 2 आजमगढ़,noida me 1और 231का जौनपुर में चल रहा है*।
आज 1134 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। आज के 1134सैमपल मिलाकर अब तक कुल 223773 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 18410लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब 5363नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।

