......और इस बार नही लगेगा हाजी बाबा का मेला
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_137.html
जफराबाद। कोविड-19 लाकडाउन एवं हर रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमण एवं शासन के गाइडलाइन के दृष्टिगत रखते हुए इस बार 31 जुलाई 2020 को जफराबाद कस्बे में आयोजित होने वाला मशहूर हाजी हरमैन मखदमू शेख सदरूद्दीन चिरागे हिन्द, हाजी बाबा का उर्स मेला नही लगेगा। उक्त निर्णय सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बीते गुरूवार को शकील अहमद खान, संरक्षक, की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई उर्स मेला कमेटी की बैठक में लिया गया। कमेटी के उक्त निर्णय से जफराबाद पुलिस प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। बैठक में एबाद अहमद, अब्दुल सत्तार, रईस अहमद, सुल्तान खान, विकास सेठ, डा0 जुल्फेकार अहमद, मो0 रोशन, आदि मौजूद रहे।