ई0ओ0 ने वितरित किया खाद्यान का कूपन
https://www.shirazehind.com/2020/07/00_27.html
जफराबाद। कोविड-19 लॉकडाउन के दृष्टिगत एवं ग्रीष्मावकाश में मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित छात्र-छात्राओं को खाद्यान जारी करने हेतु सोमवार को नगर पंचायत जफराबाद के अधिशासी अधिकारी आशुतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा कक्षा-1 की छात्रा सृष्टि पुत्री मुकेश राजभर को प्राधिकार पत्र अर्थात कूपन देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ई0ओ0 आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शासना के निर्देशानुसार कक्षा एक से पॉच तक सभी बच्चों अर्थात प्रति छात्र-छात्राओं को दो किलो पॉच सौ ग्राम गेहूॅ तथा पॉच किलों एक सौ ग्राम चावल दिये जाने की व्यवस्था है। सोमवार को 105 छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को प्राधिकार पत्र अर्थात कूपन का वितरण किया गया। शेष बच्चों के अभिभावकों को प्राधिकार पत्र कूपन स्कूल की तरफ से दिया जायेगा। इस मौके पर प्रधाध्यापिका छायासिंह, सभासद साजिया बेगम, अजय कुमार मौर्य, सेराज अहमद, लिपिक राजमन, वेद प्रकाश, सत्येन्द्र नारायण तिवारी, आंेकार यादव, शैलेन्द्र सिंह, मालविका सिंह,
निवेदिता श्रीवास्तव, लीना सिंह, अन्जू सिंह, संगीता मौर्य, लीना जायसवाल, नीता यादव आदि उपस्थित रहे।
निवेदिता श्रीवास्तव, लीना सिंह, अन्जू सिंह, संगीता मौर्य, लीना जायसवाल, नीता यादव आदि उपस्थित रहे।