प्रेमिका से मिलने गए युवक को ग्रामीणों ने अर्द्धनग्न कर जमकर पीटा
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_796.html
जौनपुर।बरसठी थाना क्षेत्र के एक गांव में गत शुक्रवार की रात प्रेमिका से मिलने उसके घर जाना युवक को भारी पड़ गया। आहट लगने पर जाग गए युवती के स्वजनों ने उसे आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। अर्द्धनग्न कर पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। लोकलाजवश तहरीर न दिए जाने के कारण पुलिस ने युवक के विरुद्ध शांति भंग का मामला दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली। घटना का वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है।
युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच किसी तरह छत पर चढ़ गया। उसी दौरान युवती के स्वजनों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने उसे दबोच लिया। साथ ही अर्द्धनग्न कर पैर बांधने के बाद उसकी जमकर पिटाई की। सूचना पाकर पहुंचे यूपी-112 के पुलिसकर्मी उसे हिरासत में लेकर थाने ले गए। घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी युवती के स्वजनों द्वारा लोकलाजवश आरोपित युवक के खिलाफ कोई तहरीर न दिए जाने पर पुलिस ने शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। आरोपित युवक समाजवादी पार्टी से जुड़े एक पूर्व जन प्रतिनिधि के रिश्तेदार का पुत्र है।