जानिए क्यों डीएम समेत कई अधिकारियों ने किया नगर भ्रमण
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_139.html
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा मुख्य राजस्व अधिकारी डॉक्टर सुनील वर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजकिशोर के साथ ओलंदगंज मार्केट में पैदल भ्रमण कर व्यापारियों द्वारा पॉलिथीन उपयोग के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने व्यापारियों को उपयोग न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस दुकान पर पॉलीथिन का उपयोग करते हुए पाया जाएगा उसके विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा जुर्माना लगाया जाएगा। आज दो दुकानदारों पर 500-500 रुपये का पॉलिथीन उपयोग करने पर जुर्माना लगाया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा दुकानदार एवं ग्राहकों द्वारा मास्क लगाए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि पॉलिथीन के विरुद्ध सख्त अभियान चलाएं साथ ही प्रचार वाहन द्वारा कोविड-19 एवं संचारी रोग अभियान के प्रति प्रचार प्रसार करें तथा लोगों को जागरूक करें।