राजन तिवारी का हुआ कांग्रेस कार्यालय पर स्वागत
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_603.html
जौनपुर । जिले के युवा कांग्रेस नेता एवं दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राजन तिवारी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए विधि विभाग उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री गंगा सिंह द्वारा जिला अध्यक्ष विधि विभाग जौनपुर कांग्रेस बनाया है । आज श्री तिवारी के प्रथम जनपद आगमन पर जौनपुर स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज समेत तमाम कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया एवं मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया
गौरतलब है कि राजन का परिवार चार पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी मैं अपना योगदान देता आ रहा है ।
कार्यक्रम के दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह,एनएसयूआई अध्यक्ष शिखर द्विवेदी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विशाल सिंह हुकुम, राकेश सिंह डब्बू, धर्मेंद्र निषाद, तौकीर, बबलू ,इकबाल आदि लोग उपस्थित रहे ।