शाहगंज में सादगी से मना पूर्व सीएम अखिलेश का जन्मदिन

 शाहगंज, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बुधवार कों 47वां जन्मदिन बनाया गया. अखिलेश की पहचान उत्तर प्रदेश के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री के तौर भी बनी हुई है. मुलायम सिंह के बाद उन्होंने पार्टी की कमान संभाली. उनकी छवि विकास पुरूष और युवा आईकान के तौर पर भी बनी हुई है. अखिलेश यादव के 47वें जन्मदिन पर पूर्व मंत्री शाहगंज विधायक शैलेंद्र यादव ललई के निर्देश पर शाहगंज क्षेत्र में विधानसभा अध्यक्ष अखण्ड प्रताप यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने गोबरंहा, खुटहन में वृक्षारोपण, आवाह्न पत्र, केक काट कर गरीब लोगों कों राशन व मिठाई बाँटकर जन्मदिन मनाया गया। इस दौरान उन्होंने अपने मुखिया के जन्मदिन को सादगी से मनाने और दीर्घायु की कामना की. इस दौरान वहां फैली गंदगी की सफाई भी की गई. इस दौरान अखण्ड ने कहा कि अखिलेश यादव युवाओं के प्रेरणास्रोत है। वह गरीबों एवं मजलूमों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता से करते हैं. इस मौके पर राजबहादुर यादव, अफसर अहमद,अरूण यादव, विनीत, अभिषेक आदि। उपस्थित रहें। अखिलेश यादव का जन्मदिन 1 जुलाई 1973 को इटावा के सैफई में हुआ था. उन्होंने राजस्थान के आर्मी स्कूल से शिक्षा हासिल की, उसके बाद मैसूर यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंट इंजीनियारिंग की डिग्री ली फिर उन्होंने सिडनी से भी एनवायरमेंट की डिग्री ली. 24 नवंबर 1999 को उनका विवाह डिंपल यादव के साथ हुआ. उनके तीन बच्चे हैं. अखिलेश को क्रिकेट और फुटबाल खेलने का शौक है. इसके अलावा उन्हें किताबें पढ़ना, फिल्में देखना और गाने सुनना पसंद है. साल 2000 में पहली बार वो कन्नौज से सांसद चुने गए. साल 2012 से 2017 तक वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान उन्होंने विकास के ऐसे काम किए जिसकी आज भी चर्चा की जाती है.

Related

news 5381153894112922485

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item