रमेश सिंह ने किया शिक्षकों से जनसम्पर्क , माँगा समर्थन
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_214.html
जौनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं वाराणसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से प्रत्याशी रमेश सिंह ने सदस्यता अभियान और आगामी विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर जौनपुर के विभिन्न विद्यालयों-पंचशील इन्टर कालेज फतेहगंज, किसान आदर्श इन्टर कालेज प्रतापगंज,लालबहादुर शास्त्री इन्टर कालेज बीबीपुर, पृथ्वी पुष्प इन्टर कालेज समाधगंज, जवाहरलाल इन्टर कालेज आनापुर, द्वारिका प्रसाद इन्टर कालेज दशरथपुर, बी0एस0इन्टर कालेज उतिराई बड़ेरी,इन्टर कालेज बड़ेरी,कृषक इन्टर कालेज मंगरी,जोखन सिंह इन्टर कालेज गौरा,आर0एस0इन्टर कालेज ककराही,भोला नाथ शिक्षा निकेतन इन्टर कालेज बेलवा और पंडित सभापति इन्टर कालेज उतिराई का दौरा कर शिक्षक साथियों से अधिक से अधिक सदस्यता ग्रहण करने एवं आगामी विधान परिषद चुनाव में समर्थन की अपील की। इस दौरान शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्रान्तीय मंत्री डॉ राकेश सिंह ने कहा कि अधिक से अधिक सदस्य बना करके ही जौनपुर के अस्तित्व और गरिमा की रक्षा की जा सकती है। वरना कुछ माननीय तो जौनपुर के शिक्षक साथियों को नीचा दिखाने का कोई भी अवसर नहीं चूकते हैं। जनपद भ्रमण के दौरान उक्त प्रान्तीय पदाधिकारियों के साथ जिला उपाध्यक्षगण इन्द्रपाल सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह एवं चुनाव समिति के सहसंयोजक मोहम्मद आज़म खान मौजूद रहे।

