फांसी पर लटककर युवक ने दे दी जान
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_748.html
 जौनपुर। गौराबादशाहपुर क्षेत्र के  तारा हसनपुर गांव में आन्ही यादव (23) ने मंगलवार की रात घर के एक कमरे में फांसी पर लटककर जान दे दिया। घटना की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की पड़ताल कर रही है। आन्ही रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। सुबह आवाज देने पर जब वह नहीं उठा तो स्वजन उसके कमरे में पहुंचे। छत के कुंडे में लटकती आन्ही का शव देखकर घरवालों ने रोना-पीटना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पीएम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुशवाहा ने बताया कि हर पहलू से मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है।

