कर्तव्य निष्ठता एवं दृढ़ निश्चय के बल पर बुलंदी पर पहुंचा शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_291.html
जौनपुर। शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम पोर्टल न्यूज़ चैनल को 7 साल पूरे होने पर मैं आपको हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। निःसन्देह आप ने आज जो मुक़ाम हासिल किया है, वह आप के कर्तव्य निष्ठता एवम दृढ़ निश्चय का प्रतिफल है और यह मुकाम बहुत कम लोगो को प्राप्त होता है। आप दिन दूना रात चौगुना तरक्की करें, ईस्वर से यही प्रार्थना है। आपके लिए चंद लाईने कहना चाहती हो जो आप पर एकदम सटीक बैठती है।
*जमी बेच देंगें, गगन बेच देंगें*
*कलम के पुजारी अगर सो गए तो *वतन के पुजारी वतन बेच देंगें*
आप वास्तव में कलम के सच्चें सिपाही है और ऐसे ही आप निरन्तर अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से समाज एवम देश के सामने सच्चाई को लाते हुए, प्रगति पथ पर अग्रसर रहे।
साभार/सप्रेम
डॉ. उषा सिंह (प्रधानाध्यापिका)
इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल चकताली,,
सिरकोनी, जौनपुर
साभार/सप्रेम
डॉ. उषा सिंह (प्रधानाध्यापिका)
इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल चकताली,,
सिरकोनी, जौनपुर