शिराज ए हिन्द डॉट कॉम आज नम्बर वन का न्यूज़ पोर्टल बन चुका है : अरविंद शुक्ल

जौनपुर। आज से सात साल पहले पहली बार शिराज ए हिन्द न्यूज़ पोर्टल लोगों की आवाज बनकर उभरा। कई गंभीर समस्याओं और विकास के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया और शासन-प्रशासन के बीच शिराज ए  हिन्द न्यूज़ पोर्टल की धमक बनती गई। आमजन शिराज ए हिन्द की ईमानदारी से प्रभावित हुए और कारवां चल पड़ा। कई मुश्किल हालातों से निकलते हुए शिराज ए हिन्द डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल आज नम्बर वन का न्यूज़ पोर्टल बन चुका है। लोगों की नजरों में शिराजेहिन्द उनका हमसफर है । पत्रकारिता का अपना अलग मुकाम है। इसमें राजेश श्रीवास्तव जी और शिराजेहिन्द न्यूज़ पोर्टल की अलग पहचान है। कई सारे मामले हमें अखबार के माध्यम से ही पता चलते हैं परंतु आज शिराजेहिन्द न्यूज़ पोर्टल समाज और प्रशासन के बीच की एक बड़ी कड़ी बन चुका है। इसने समाज को भी एक नई दिशा दी है। युवाओं का हौसला बढाया है। तमाम लोगों को इससे मार्गदर्शन भी मिलता है।हर वर्ग के लिए कोई न कोई खबर जैसे: स्वास्थ्य, राजनीति, खेलकूद, शिक्षा आदि में हर वर्ग के लिए जानकारी होती है । जिस तरह इसने सभी न्यूज़ पोर्टलों को पछाड़कर अपना मुकाम बनाया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। शिराजेहिन्द द्वारा किसी भी खबर को छापने में संकोच नहीं किया जाना ही सबसे महत्वपूर्ण पहचान बना है।गलत-झूठ के आगे कभी नहीं झुकना शिराजेहिन्द की निष्पक्षता और निर्भीकता उसे सबसे अलग करती है। मुद्दों को उठाने और उसके पीछे छिपे चेहरों को सामने लाने में भी शिराजेहिन्द का कोई जवाब नहीं। शिराजेहिन्द के प्रयासों में वास्तविकता सामाजिक सरोकार से जुडऩे का ,वैसे तो सभी मीडिया समूह दावा करते हैं लेकिन शिराजेहिन्द के प्रयासों में वास्तविकता दिखती है।इस न्यूज़ पोर्टल ने जनहित के मुद्दों को जिस प्रकार उठाना शुरू किया है वैसा पहले कभी नहीं देखा। प्रतिस्पर्धा की रेस में अव्वल रहने के साथ इस न्यूज़ पोर्टल ने कभी भी नैतिक मूल्यों के साथ समझौता नहीं किया । मुद्दों को मुहिम बनाने की , दिलेरी से रिपोर्टिंग करना और जनहित के मुद्दों को मुहिम बनाकर अंजाम तक पहुुंचाने का राजेश श्रीवास्तव जी का अंदाज मुझे व्यक्तिगत तौर पर पसंद है।राजेश श्रीवास्तव जी द्वारा जो मुद्दे उठाए जाते हैं वह वाकई सोचने पर मजबूर करते हैं। सच लिखना पत्रकार की पहचान तथा शिराजेहिन्द की एक नहीं कई सारी खूबियां हैं जो उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। जैसे की कुछ अलग करने की सोच, जो सत्य लिखने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं। दूसरा सत्य को न दबाना, इसी सोच के चलते शिराजेहिन्द ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। सटीक और सुंदर भाषा और प्रस्तुति के चलते समाज के हर वर्ग में शिराजेहिन्द आज पसंदीदा न्यूज़ पोर्टल बन गया है। शिराजेहिन्द किसी मुद्दे को केवल छूकर नहीं छोड़ता है, बल्कि उसे अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेता है।राजेश श्रीवास्तव जी ने पत्रकारिता को एक नई दिशा दी है ।आमजन से जुड़े छोटे-छोटे मुद्दों को उठाकर समाज हित में काम किया है। समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए जो अभियान चलाए गए। वह सराहनीय है। बहुत छाले हैं उसके पैरों में कमबख्त उसूलो पर चला होगा।
 स्थापना दिवस के अवसर पर शिराजेहिन्द न्यूज़ पोर्टल एवम  राजेश श्रीवास्तव को अनंत शुभकामना । अरविंद शुक्ल
जिलाध्यक्ष:उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर


Related

news 5753416515629795195

एक टिप्पणी भेजें

  1. लोकतन्त्र के चौथे स्तंभ सूचनातंत्र मीडिया के कड़ी में शिराजे हिन्द न्यूज़ पोर्टल द्वारा निष्पक्ष, निर्भीक तथ्यपरक समाचार के सफल संचाल,प्रकाशन के हमारे पुराने साथी श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव जी व उनके साथियों को न्यूज़ के सर्वांगीण प्रगति के लिए हार्दिक शुभकामनाएं
    डॉ पंचम राजभर
    पूर्व सम्पादक
    सुहेलदेव स्मृति (मासिक पत्रिका)
    9452292260 9889506050

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item