जानिए क्यों डीएम के राडार पर आये नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी

जौनपुर। कोरोना संक्रमण व संचारी रोगो की रोकथाम के लिए जुलाई माह में सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन नगर पालिका प्रशासन इस अभियान में फिसड्डी साबित हुआ है। डीएम के आदेश पर जिला सूचना अधिकारी द्वारा की गयी जांच पड़ताल में "चिराग तले अंधेरा" वाली कहावत चरितार्थ हुई है। डीआईओ की जांच में नगर आवास विकास राज्यमंत्री गरीश चंद्र यादव के कार्यालय समेत 13 जगहो पर कुड़ो का अम्बार दिखाई पड़ा तथा साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट मिली । यह रिपोर्ट देखकर डीएम का तेवर तल्ख हो गया है उन्होने अधिशाषी अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
मालूम हो कि कोरोना वायरस व संचारी रोगो की रोकथाम के लिए जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे जिलें में सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में नगर पालिका परिषद जौनपुर फेल हो गया। यह खबर शिराज ए हिन्द डाॅट काम कई बार पोस्ट किया। डीएम ने इसकी जमीनी तहकीकात के लिए जिला सूचना अधिकारी सुनील कुमार कनौजिया को सौपी। डीआईओ ने नगर में भ्रमण किया तो होटल रिवर ब्यू के पास स्थित नगर आवास विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के कार्यालय के पीछे भारी मात्रा कुड़ा पड़ा था। उसके ठीक सामने नारायण नर्सिगं होम के सामने सड़क पर कुड़ा विखरा हुआ था काफी दिनों से कुड़ा कचरा उठाया नही गया था। इसी तरह हाईडिल, हुसेनाबाद,कजगांव रोड,वन विहार रोड,वाजिदपुर मौर्या मार्केट,नईगंज,राजकीय बालिका इण्टर कालेज ,रसुलाबाद समेत कुल 13 स्थानो पर कुड़ो का अम्बार दिखा और साफ सफाई व्यवस्था पूरी तरह चैपट मिली। नगर की सफाई व्यवस्था चौपट होने की रिपोर्ट आते ही डीएम दिनेश कुमार सिंह ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को कारण बताओ नोट्सि जारी किया है।  

Related

news 3967147832198607754

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item