अत्याचार का कारखाना बनी उत्तर प्रदेश पुलिस : आलोक प्रसाद

जौनपुर। समाचार पत्र प्रतिनिधियों से बातचीत  में उत्तर प्रदेश एससी विभाग कांग्रेस अध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में आपदा को अवसर बनाते हुए उत्तर प्रदेश अनुसूचित जातियों पर तरह-तरह के उत्पीड़न कर रही है ।अत्याचार का कारखाना बनी उत्तर प्रदेश पुलिस जिस प्रकार अपराधियों से मुंह मोड़ लेती है और पीड़ितों को प्रताड़ित कर रही है यह चिंता का विषय है। उत्तर प्रदेश का निरंकुश पुलिस प्रशासन दूसरा कानपुर बनाने की तैयारी में है , इसी क्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया के पुत्र एवं उत्तर प्रदेश एससी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने उत्तर प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि सरकार एक तरफ तो दलितों का वोट चाहती है और दूसरी तरफ दलित उत्पीड़न ही उसकी प्रथमिकता होती है।उत्तर प्रदेश पुलिस मजबूर की मदद न कर के मजबूत का साथ दे रही है, जगह जगह दलित का उत्पीड़न किया जा रहा है।इसका जीता जागता उदाहरण सिकरारा की घटना है।
 कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक नदीम जावेद ने इसी क्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अजय बिस्ट प्रदेश में दलितों एवम अल्पसंख्यको ,कमजोरों की आवाज को दबाने का काम कर रहे है।न्याय की गुहार लगाने वालों पर फर्जी धाराओ में मुकदमे दर्ज कराए जा रहे है।इस अवसर पर प्रदेश सचिव एस सी डिपार्टमेंट पंकज सोनकर ,जिलाध्यक्ष फैसल हसन, शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला,यूथ काँग्रेस जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह,सतीश सोनकर , राकेश उपाध्याय, देवानंद मिश्रा, दयासागर राय, अखिलेश श्रीवास्तव, राकेश सिंह "डब्बू "  गौरव सिंह ,आरिफ खान ,कलेंडरबिंद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Related

news 2638168912897683872

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item