तीन और आरोपितों पर लगा गैंगस्टर
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_305.html
जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने मखदूमपुर के ग्राम प्रधान तबरेज आलम की हत्या के मामले में आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। गत एक मार्च मखदूमपुर के प्रधान तबरेज आलम अपने साथी पूर्व प्रधान राकेश वर्मा के साथ सुबह बाइक से सब्जी लेने पटैला बाजार जा रहे थे। गांव में ही कार के बाइक में धक्का मार देने से तबरेज आलम की मौत हो गई थी। राकेश गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रामफेर वर्मा, प्रमोद वर्मा व राहुल वर्मा के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपितों ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तीन आरोपितों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।