प्रत्येक शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे न्यायालय
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_551.html
जौनपुर। जनपद न्यायाधीश मदन पाल सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय के अधीनस्थ सभी न्यायालय (अभिकरणों के सहित) प्रत्येक शनिवार व रविवार को बंद रहेंगे तथा उपरोक्त अवधि में न्यायालय परिसर का पूर्णतया सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। सभी न्यायालयों को न्यायिक कार्यो प्रशासनिक मामले व प्रशासनिक मामलों हेतु खोला जाएगा। सभी पीठासीन अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि यदि वह किसी वाद के परीक्षण में साक्ष्य अंकित करना उचित समझें तो विचाराधीन वादों में मौजूदा प्रावधानों नियमों दिशा-निर्देशों एवं परिपत्रों जो समय समय पर निर्गत किए गए हैं, उसी के अनुसार साक्ष्य अंकित करने के लिए जनपद न्यायाधीश से अनुमति प्राप्त कर साक्ष्य अंकित कर सकते हैं।