दो इनामियां बदमाश गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_317.html
जौनपुर। शाहगंज पुलिस ने 25 हजार रूपये के दो पशु तस्करो को गिरफ्तार किया है । इनके पास तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ।
इनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शाहगंज प्रभारी निरीक्षक भारत भूषण तिवारी मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0-153/2020 धारा-307 भादवि 3/5ए/8 गो0नि0अधि0 व 5बी0/8(1) उ0प्र0 गो0नि0संशोधन अध्यादेश 2020 व 11 पशु क्रुरता अधि0 7 C.L.A.ACT थाना शाहगंज जौनपुर से सम्बन्धित 25000 रुपये के दो इनामिया वांछित अभियुक्तगण 1.शाकिब उर्फ शादाब पुत्र स्व0 मोबीन कुरैशी 2.ओले उर्फ जिसान पुत्र सगीर अहमद निवासीगण बडागांव थाना शाहगंज जनपद जौनपुर व उनके चार सहयोगी 1.गुफरान पुत्र मो0 अनीस 2.सानुल्ला पुत्र नुरूल हसन 3.इनामुल हसन पुत्र नुरूल हसन 4.महफूज पुत्र अमिरूल हसन नि0गण सम्मनपुर थाना सम्मनपुर जिला अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया, शाकिब उर्फ शादाब के कब्जे से एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ।