ताले तोड़कर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए चोर, तिजोरी खोलने में नाकाम

जौनपुर। चोरों नेे गुरुवार की रात जफराबाद थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ़  इंडिया की कल्यानपुर शाखा को निशाना बनाया। ताले तोड़कर स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए चोर तिजोरी खोलने में नाकाम होने पर पासबुक प्रिंटिंग मशीन, लैपटॉप आदि उपकरण आदि तोड़फोड़ दिए। शाखा प्रबंधक के अनुसार करीब दो लाख रुपये की क्षति हुई है। मौके पर आया खोजी कुत्ता कोई सुराग नहीं दे सका। घटना के कारण शुक्रवार को बैंक में कोई कामकाज नहीं हो सका।
 शुक्रवार की सुबह करीब पौने दस बजे चपरासी कौशल ने साफ-सफाई के लिए बैंक खोला। अंदर का दृश्य देखकर चौंक उठा। बैंक के कागजात बिखरे हुए थे। पासबुक प्रिटिंग मशीन, कंप्यूटर, लैपटॉप, टूटे पड़े थे। उसने बैंक में फिर ताला लगा दिया और शाखा प्रबंधक रोहित चंद्रा व पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष मदन लाल सहयोगियों संग आकर छानबीन में जुट गए। दोपहर करीब 12 शाखा प्रबंधक आए। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम के ताले व तिजोरी का हैंडल टूटा मिला। तिजोरी नहीं खोल पाने के कारण चोर नकदी नहीं ले जा सके। बैंक के छत पर लगी ग्रिल कटी मिली। अनुमान लगाया जा रहा है कि पीछे से छत पर चढ़े चोर ग्रिल काटकर नीचे उतरे। सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिए। बैंक का हूटर तकनीकी खराबी से बंद मिला।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि पूरा कैश सुरक्षित है। चोरों के तोड़फोड़ करने से करीब दाे लाख रुपये की क्षति हुई है। सुराग की तलाश में बुलाया गया खोजी कुत्ता बैंक को सूंघने के बाद करीब एक किलोमीटर दूर पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेहरू नगर तक जाकर लौट आया। एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने आकर मौका मुआयना कर थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।

Related

news 5083153348359441900

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item