घर में त्योहारों को मनाने की सलाह
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_325.html
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली परिसर में गुरुवार की शाम पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार घर में त्योहारों को मनाने की सलाह दी गई। इस दौरान प्रतिबंधित पशु काटने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में शासन के दिशा-निर्देश पर बकरीद का त्योहार मनाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी से घर में ही नमाज अदा करने के साथ प्रतिबंधित पशुओं के काटने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। कोतवाल दिनेश कुमार पांडेय ने मंदिर, मस्जिद के बाहर बिना इजाजत भीड़ इकट्ठा होने पर कार्रवाई की बात कही। सभी को सरकार के दिशा-निर्देश की जानकारी दी। नगर पंचायत अध्यक्ष पति महबूब आलम ने घर से निकलने वाले अपशिष्ट को घर के सामने कूड़ा वाहन आने पर उसमें फेंकने की अपील की। इस मौके पर कृपाशंकर श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष मनोज जायसवाल, तारिक खान, नसीम अहमद, नन्हें, राजकुमार पटवा, संतोष जायसवाल, लाल उपाध्याय, जयानंद चौबे, मार्तंड महाराज, डा.हस्सान, सभासद कल्लू आदि मौजूद रहे।

