ऑनलाइन तराशे जा रहे हैं गुरुजन
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_470.html
जौनपुर। प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों का लक्ष्य हर छात्रों को वास्तविक अधिगम स्तर से अपेक्षित अधिगम स्तर तक पहुंचाकर उनको मुख्य धारा से जोड़ना है, जो कमजोर छात्र है। उनको ध्यानाकर्षण शिविर का आयोजन करके छात्रों में सीखने का प्रतिफल विकसित करना है। यह बातें मछलीशहर में शिक्षकों के ऑनलाइन प्रशिक्षण की शुरुआत में मीट पर प्रतिभागियों के समक्ष शुक्रवार को कही।
प्रशिक्षक डा.संतोष तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी के चलते समस्त शिक्षकों का गूगल मीट पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ब्लॉक में कुल 32 बैच चल रही है। पूरे प्रदेश में यह प्रशिक्षण 20 जुलाई से शुरू है। यह 8.30 से 11.30 बजे व दो से सायं पांच बजे तक चलता है। प्रशिक्षक शिवाकांत तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान तीन मॉड्यूल आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण-संग्रह मॉड्यूल के साथ प्रेरणा लक्ष्य के बारे में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का निरीक्षण लिक से जुड़कर एसआरजी टीम, डीसी प्रशिक्षण सुरेश पांडेय, सीमैट व राज्य परियोजना के द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षक प्रताप यादव ने बताया कि एक बैच में 25 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण वार रूम बनाकर दिया जा रहा है। वैश्विक महामारी के चलते शिक्षक को तीनों मॉड्यूल से जानकारी दी जा रही है। मछलीशहर ब्लॉक में प्रशिक्षण में सहयोगी के रूप में वीरेंद्र यादव सक्रिय हैं।

