बिजली प्रवाहित नंगा तार महिला के लिए काल बन गया

जौनपुर। फसलों  की सुरक्षा को खेत के चौतरफा दौड़ाया गया बिजली प्रवाहित नंगा तार महिला के लिए काल बन गया। करेट की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दर्दनाक हादसा खे तासराय सीधा गांव में सोमवार को दोपहर हुआ। किसान ने सफाई दी है कि उसने जंगली सूकरों व नीलगायों से फसल को बचाने के लिए बाड़ लगाकर करेंट दौड़ाया था। गैरकानूनी कृत्य होने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। उसका कहना है कि किसी ने तहरीर नहीं दी है। किसान शकील अहमद ने फसल की सुरक्षा को अपने खेत को चौतरफा लोहे के नंगे तार से घेरकर बिजली दौड़ा रखा था। दोपहर में इसके पास से गुजरते समय कौशल्या देवी (65) पत्नी स्व. जगदेव प्रजापति तार की चपेट में आ गई। वह तार से चिपककर झुलस गईं। स्वजन तलाश करते खेत के पास पहुंचे तो उन्हें झुलसी हालत में मृत पड़ा देखा। बिजली कटवाकर शव को तार से अलग किया गया। घटना की लिखित सूचना थाने पर दी गई तो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव के अनुसार खेत की सुरक्षा को नंगे तार में करेंट दौड़ाना गैरकानूनी कृत्य है, लेकिन मृतका के स्वजनों के तहरीर न देने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। यह पूछे जाने पर वह निरुत्तरित हो गए कि पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर मुकदमा क्यों नहीं दर्ज कराया। मृतका का प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा नहीं था।

Related

news 1802173235388150774

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item