जौनपुर में प्रतिदिन होगी दो हजार लोगो की जाँच

जौनपुर।  वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने अधिक से अधिक जांच कर मरीजों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। सूबे के बड़े जिलों में शामिल जौनपुर में भी अब हर दिन कम से कम दो हजार लोगों का जांच कराना है। लक्ष्य को देखते हुए जहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें जगह-जगह कैंप लगाकर अधिक से अधिक नमूना ले रही हैं वहीं आरटी-पीसीआर के अलावा ट्रूनेट व कोविड-19 एजी रैपिड एंटीजेंड टेस्ट किट से परीक्षण कर त्वरित पहचान की जा रही है। इसके साथ ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को 300 से लेकर 500 किट भेजे गए हैं। जनपद में लाखों प्रवासी श्रमिकों के आने के बाद स्थानीय स्तर पर संक्रमण ने तेजी से चेन बनाना शुरू कर दिया है। महामारी पर नियंत्रण हेतु शासन के निर्देश पर अधिक से अधिक जांच की जा रही है। इसके लिए नगर के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी कैंप लगाकर मरीजों को चिन्हित किया जा रहा है।


Related

news 5616189023333008510

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item