किशोरी का अपहरण , सनसनी

 जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र में अपहरण की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अपहृत एक किशोरी की बुर्का में बरामदगी का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गुरुवार को फिर एक गांव की किशोरी को अगवा कर लिया गया। पुलिस ने पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित परिवार ने जान से मार डालने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गुरुवार की रात उसकी नाबालिग बेटी लापता हो गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव का ही वर्ग विशेष का एक युवक उसे अगवा कर ले गया है। वह पूछताछ करने युवक के घर पहुंचा तो युवक व उसके स्वजनों ने गालियां देते हुए कोई कार्रवाई करने पर जान से मार डालने की धमकी दी और भगा दिया। पुलिस नामजद आरोपितों मुश्ताक, शाहजहां, अली खां, शकील व करिया के खिलाफ अपहरण, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।


Related

news 6791167806905918377

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item