गांवों में ऊंची-कूद व कबड्डी की रही धूम
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_562.html
जौनपुर। कोरोना महामारी के चलते नगर में नागपंचमी के मौके पर खेलकूद का कोई आयोजन नहीं हुआ, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों व युवाओं ने कूड़ी कूदकर व कबड्डी खेलकर परंपरा का निर्वहन किया। कुश्ती दंगल के आयोजन नहीं किए गए।
बदलापुर तहसील क्षेत्र के गांवों में युवाओं ने जहां ऊंची-कूद में एक-दूसरे को पछाड़ने की होड़ दिखी वहीं कबड्डी भी खूब रोमांचकारी रही। महिलाओं व बच्चों ने झूले का आनंद लेकर पर्व को जीवंत बना दिया। केराकत क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर में युवा मंगल दल के अध्यक्ष संतोष यादव के नेतृत्व में नागपंचमी के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पचवर और शहाबुद्दीनपुर के खिलाड़ियों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। इसमें शहाबुद्दीनपुर की टीम विजयी रही।