आन लाइन त्रैमासिक परीक्षा शुरू

  
जौनपुर : माउंट लिट़ा जी स्कूल ने शुरू किया आनलाईन EXAM माउन्ट लिट़ा जी स्कूल जौनपुर के डायरेक्टर अरबिन्द सिंह एवं बिख्यात सिंह के पहल पर प़धानाचार्य प़तीक्षा सिंह के निर्देशन मे दिनांक 29 जुलाई से आन लाइन त्रैमासिक परीक्षा कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों की शुरू हो गयी है स्कूल के कोवारडिनेटर एवं उप प़धानाचार्य श्वेता मिश्रा ने बताया कि जी गु़प के तरफ जो गूगल का एप दिया गया है उस पर बच्चों को पेपर भेजा जाता है जो पैतालीस मिनट तक स्क्रीन पर रहता है उसी समय मे बच्चे प़श्नो को हल करके सबमिट करते है। बच्चों को zoom एप से कनेक्ट होकर परीक्षा देनी होती है परीक्षा मे किसी प़कार की नकल न होने पाए इसके लिए अध्यापक की ड्यूटी लगायी गयी जो एप के माध्यम से परीक्षा के दोरान हमारे अध्यापक बच्चों पर आनलाइन नजर रख रहे है।सभी बच्चे परीक्षा मे भाग ले रहे है और समय सीमा के अन्दर पेपर हल कर दे रहे है परीक्षा सहायक पूणिर्मा उपाध्याय एवं कचन इस कार्य मे परीक्षा प़भारी के साथ सहयोग कर रही है। इस सम्वन्ध मे श्रीमती प़तीक्षा सिंह ने कहा कि अभी तो प़योग तौर पर आबजेक्टिब प़श्न दिये है जो पूरी तरह से सफल हो रहा है पेपर का मूल्यांकन जी के तरफ से कराया जायेगा जिसका परिणाम अबिलम्ब घोषित कर दिया जायेगा ःयह परीक्षा आठ अगस्त तक चलेगी।इस कोरेना महामारी के दौर मे हमारे बच्चे अच्छी तरह से अपना क्लास भी आनलाईन अटेन्ड किये और परीक्षा भी दे रहे है ।इस कार्य मे हमारे अध्यापक भी कड़ी मेहनत कर रहे है क्योंकि अब आने वाला समय आनलाईन शिक्षा का ही समय आ रहा है इसकै लिए सभी लोगों तैयार रहना होगा।परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी ब्यवस्था पर स्कूल समन्वयक दिनेश सिंह स्वयं नजर रख रहे है।रीजनल ग़ुप डायरेक्टर भूषण सिंह का बिशेष योगदान है।

Related

JAUNPUR 3421182522974067102

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item