सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने वाले दुकनदारों पर होगी कर्रवाई

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ जनसुनवाई कक्ष में बैठक की। बैठक में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने मांग की कि दुकानों का समय 01 घण्टे बढा दिया जाये तथा चश्में की दुकानों को प्रतिदिन खोलने की अनुमति दी जाये, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापारियों की मांगो पर विचार करके  निर्णय लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापार मण्डल के पदाधिकारी दुकानदारों को बताये कि यदि कोई भी दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करेंगा तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने चाय के दुकानदारों को निर्देश दिया कि 10 से 05 बजे के बीच ही दुकान खोले। होटल/रेस्टोरेन्ट के मालिकों को निर्देश दिया है कि 05 बजे के बाद होम डिलीवरी कर सकते है। जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी डा0 सुनील कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करायें कि ऐसे दुकानदार जिनके घर का कोई भी सदस्य कोरोना पाजिटिव हो अपनी दुकान न खोलने पाये। उन्होंने कहा कि टीम बनकर जाॅच करें की कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर न निकले। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया है कि कोविड-19 कोे दृष्टिगत रखते हुए धार्मिक स्थलों पर न जाकर अपने घरों में ही पूजा/पाठ करे तथा मास्क एवं 2 गंज की दूरी का पालन करें तथा सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करे।


Related

news 560677218056912691

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item