राजनीति में स्वर्गीय टण्डन अलग व्यक्तित्व के धनी थे: जगदीश राय
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_323.html
जौनपुर । मध्यप्रदेश के राज्यपाल व बीजेपी के बरिष्ठ नेता लालज़ी टंडन का आज तड़के लम्बी विमारी के चलते निधन हो गया । उनकी मौत से सभी दलों के नेता मर्माहत है। इसी कड़ी में पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता जगदीश नारायण राय ने लालज़ी टंडन के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि राजनीति में स्वर्गीय टण्डन अलग व्यक्तित्व के धनी थे,उनका मृदुल व्यवहार व सरलता आज के राजनीति परिवेश में उन्ही के दल के नेताओं को सीखना व समझना चाहिए। वो भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य व बरिष्ठ नेता होते हुए भी सभी दलों व वर्गो में अत्यंत लोकप्रिय थे। उनके निधन से आज जो अपूरणीय क्षति हुई है उसकी भरपाई होना संभन नही है। भगवान से प्रार्थना है कि उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में सहन करने की शक्ति प्रदान करे व दिवंगत आत्मा को शांति दे।

