कांग्रेसियो ने दी शहीद जवानो को श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_48.html
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर कल रात्रि कानपुर में बदमाशों को पकड़ने गए उत्तर प्रदेश के वीर पुलिस के जवान अंधाधुंध फायरिंग में शहीद हो गए इस दुख की घड़ी में जिला /शहर कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस जनों द्वारा शोक सभा आयोजित की गई ,2 मिनट का मौन रखा गया कार्यक्रम की। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम कांग्रेस जन वीर पुलिस के जवानों के परिजनों के साथ खड़े हैं उन्होंने बताया कि यह बहुत ही दुखद निंदनीय घटना है इससे पता चलता है कि मौजूदा सरकार के कानून व्यवस्था लचर है और और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं सरकार ने बड़े-बड़े दावे किए थे कानून व्यवस्था को लेकर लेकिन उत्तर प्रदेश में आए दिन घटनाएं हो रही हैं और आज पुलिस प्रशासन के साथ हुई घटना तो अत्यंत दुखद निंदनीय है। हम सभी कांग्रेसी जनों का आग्रह है सरकार को इसके बारे में बहुत ही गहराई से विचार करके शहीद हुए पुलिस के जवानों की शहादत व्यर्थ न जाने पाए इनके पीछे जो अपराधियों का हाथ है उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना है। वीर पुलिस के जवानों की शहादत व्यर्थ न जाने पाये इस घटना में संलिप्त अपराधियों को कडी सजा मिलनी ही चाहिए। शोक सभा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की वाराणसी मंडल प्रभारी सबीहा अंसारी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सत्यवीर सिंह, रोहित यादव, गौरव सिंह सनी, विशाल सिंह हुकुम राकेश सिंह डब्बू , सरवर अहमद एडवोकेट, तौकीर खान दिल्लू अबूजर शेख ,नायाब हसन सोनू, इकबाल अशरफ अली मोहम्मद अशरफ आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।