बन्दियों को संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई

जौनपुर। जिला कारागार जौनपुर का किया गया निरीक्षण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप्ति सिंह ने बताया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष एम0पी0 सिंह की अनुमति से मेरे द्वारा आज जिला कारागार जौनपुर का निरीक्षण किया गया। सचिव, द्वारा उपस्थित बन्दियों को संवैधानिक एवं मौलिक अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई, बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूॅंछताछ किया गया तथा वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के उपायों यथा समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, सेनेटाइजर एवं मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन तथा सुरक्षा मानकों की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ साफ-सफाई, प्रकाश, स्वच्छ पेयजल, भोजन एवं उनकी चिकित्सा तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण के समुचित प्रबन्ध इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की गयी एवं उन्हें बताया गया कि किसी भी प्रकार की विधिक सहायता वांछित होने पर जेल अधीक्षक अथवा लीगल एड क्लिनिक के माध्यम से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किये जाने पर त्वरितरूप से वांछित सहायता प्रदान कराई जायेगी। निरीक्षण के दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक राजकुमार वर्मा, डिप्टी जेलर हरेन्द्र कुमार राठी व सुनील दत्त मिश्रा, पी0एल0वी0 गण एवं बन्दीगण उपस्थित रहे।

Related

news 3833988512419186743

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item