सपाइयों ने किया धरना प्रदर्शन

जौनपुर। कानपुर के चौबेपुर मे शिवराजपुर के ग्राम भिकरू की मुठभेड़ में शहीद एक क्षेत्राधिकारी ,दो एस0एच0ओ,एक चौकी इंचार्ज तथा 4 सिपाहियों की घेर कर हत्या कर दिऐ जाने पर विरोध सपा जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव के नेतृत्व सैकड़ों सख्या मे समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ता नारे बाजी करते ए डी एम कार्यालय धरने पर बैठ गये वहीं लालबहादुर यादव ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा के सरकार मे कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है जहां हम लोग पुलिस प्रशासन पे भरोसा करते थे आज वह भी सुरक्षित नहीं है भाजपा नेताओं द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है हर अपराधी को बचाने के लिए भाजपा नेता तैयार है और उनकी मदद योगी सरकार कर रही है हमारी माग है मृतक परिवार को एक एक करोड़, और घायलों को 50 50 लाख मुआवजा दे सरकार नहीं तो ये आन्दोलन विकराल रूप लेगा जब इस धरने की खबर शासन प्रशासन को लगी तो उनके हाथ पाव फूलने लगे और कुछ ही देर के अन्दर ए डी यम अपने आफिस पहुंच गये वहीं समाजवादी नेताओं की भीड बढ़ते देख और बुलंद नारा सुन अधिकारी ने सपा जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव से बात करना चाहा लेकिन लालबहादुर यादव ए डी यम कार्यालय पर धरने पर बैठे रहे कुछ ही देर बाद ए डी यम जौनपुर धरना स्थल पर आकर मांगों को सुनकर ज्ञापन लिए और स्पष्ट किया कि यह ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के यहां पहुंच जायेगा वहीं मृतक शहीदों के आत्मा के शान्ति के दो मिनट का मौन रखा वहीं इसी धटना को लेकर लोहिया वाहनी के नि जिलाअध्यक्ष डाँ लक्ष्मी कान्त यादव के नेतृत्व में जेसीस चौराहा पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया मुख्य रूप से हिसामुद्दीन शाह,श्याम बहादुर पाल,राहुल त्रिपाठी ,राजन यादव, सोचनराम विश्वक्रमा, प्रभाकर मौर्या,रियाज आलम,अनील यादव, विकास यादव, दिलीप प्रजापति, समरबाहुदर यादव , प्रदीप बाबा,शिव प्रकार गिरि,प्रिन्शू यादव, राकेश यादव, भानु मौर्या, ऋषि यादव, रमेश मौर्या, आंनद गुप्ता, राज यादव अवनीश यादव आदि रहे।



Related

news 4201600775225943562

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item