कोरोना से बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा

जौनपुर।  वैश्विक महामारी कोरोना से बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में 35 प्रवासी मजदूरों को कृषि विज्ञान केंद्र (केबीके) बक्शा पर नर्सरी प्रबंधन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. संदीप कुमार ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न सब्जियों जैसे मिर्च, बैगन, टमाकर, कद्दू, लौकी, गोभी आदि की नर्सरी उगाने की तकनीक, फलदार पौधों आम, अमरूद, करौंदा, पपीता, आंवला आदि उगाने एवं कलम बांधने, नर्सरी द्वारा किस प्रकार स्वरोजगार किया जाए आदि की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण लेकर छोटी जोत के श्रमिक या भूमिहीन श्रमिक थोड़ा खेत लेकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इसमें कम लागत में अधिक मुनाफा के साथ ही वह परिवार का भी सहयोग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी श्रमिक प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वह केबीके पर आकर अपना पंजीकरण करा लें। प्रशिक्षण 22 जुलाई से आरंभ होगा।


Related

news 5975836543862755508

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item