लो वोल्टेज के कारण किसानों की धान की रोपाई बाधित

जौनपुर।  मछलीशहर सबस्टेशन के मधुपुर फीडर से बारिश के दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित होने से उपभोक्ता परेशान हैं। लो वोल्टेज के कारण किसानों की धान की रोपाई बाधित है वहीं सिचाईं न होने से धान की नर्सरी भी सूख रही है। शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। मधुपुर फीडर से पहाड़पुर, कोढ़ा, जहांसापुर, खजुरहट, परसुपुर, जुड़ऊपुर, बटनहित, सरायबीका, मधुपुर आदि गांवों के लगभग 350 से अधिक उपभोक्ता जुड़े हैं। ग्रामीण फीडर होने के कारण अधिकांश किसान बिजली से चलने वाले पंपिग सेट, नलकूप से ही अपने खेतों की सिचाई करते हैं। इनदिनों धान की रोपाई चल रही है। बारिश शुरू होते ही कटौती व लो-वोल्टेज के कारण रोपाई कार्य बाधित है। इस फीडर पर स्थित किसान विकास यादव, अयोध्या प्रसाद यादव, अमित सिंह, अजय सिंह, मुन्ना सिंह, डब्बू सिंह, राम आसरे सरोज, वीरेंद्र यादव आदि ने बताया कि विद्युत आपूर्ति का यह आलम है कि हर आधे घंटे में लाइन ट्रिप कर रही है। इसके बाद फिर दो घंटे बात आपूर्ति शुरू हुई तो फिर ट्रिप हो जाती है। यह क्रम कई बार होता है। खेतों में पानी नहीं पहुंचा कि फिर कटौती। दिन-रात मिलाकर मात्र चार घंटे बमुश्किल आपूर्ति हो रही है। ऐसे में किसान के धान की रोपाई होना मुश्किल लग रहा है। जेई अवधेश कुमार यादव से बात की गई तो बताया कि लोड बढ़ने के कारण ट्रिपिग की समस्या है। पावर हाऊस का छोटा ट्रांसफार्मर लोड नहीं ले रहा है। जब तक क्षमता नहीं बढ़ेगी तब तक समाधान मुश्किल है।

Related

news 7213076351296420238

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item