बुधवार को हो सकता है यूजी-पीजी व सेमेस्टर छात्र-छात्राओं के प्रोन्नत का फैसला

जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय यूजी-पीजी व सेमेस्टर छात्र-छात्राओं के प्रोन्नत का फैसला बुधवार को हो सकता है। शासन ने विवि को गाइडलाइन भेज दी है जिसके लिए परीक्षा समिति की बैठक बुलाई गई है।
 पूर्वांचल विवि स्नातक बीए, बीएससी, बीकॉम, बीएससी एजी, बीबीए-बीसीए, एलएलबी, बीएड व स्नातकोत्तर एमए, एमएसी, एमकॉम, एमएससी एजी, एमएड, एलएलएम आदि संकाय के छात्र-छात्राओं की परीक्षा कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दी गई थी। कई बार परीक्षा तिथियों की घोषणा की गई लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए यह नहीं हो सकी। परीक्षा को लेकर काफी दिनों से छात्र पशोपेश में पड़े हुए थे। कभी फैसला हुआ कि परीक्षा देनी पड़ेगी तो कभी यह हुआ कि सभी छात्र प्रोन्नत किए जाएंगे। अंत में शासन ने निर्णय लिया कि अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को छोड़कर सभी को प्रोन्नत किया जाएगा। स्पष्ट आदेश न होने की वजह से विवि व छात्र दोनों असमंजस में पड़े हुए थे। अब शासन ने विविको गाइडलाइन भेज दी है।

Related

news 6125895090506139808

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item