वगैर कार्य के कर दिया गया पेमेंट
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_260.html
जौनपुर। ग्राम पंचायतों में प्रधानों द्वारा धांधली के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। महराजगंज क्षेत्र के भटौली गांव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा ने पिच रोड से प्रजापति बस्ती तक इंटरलाकिग का प्रस्ताव तैयार कराया था। टेंडर होने के दौरान पता चला कि मनरेगा से ग्राम पंचायत की ओर से इस कार्य का पहले भी भुगतान कराया जा चुका है। पड़ताल करने पर पता चला कि कार्य भी पूरा नहीं कराया गया। इसकी शिकायत विधायक ने डीएम दिनेश कुमार सिंह से की। डीएम के निर्देश पर सीडीओ अनुपम शुक्ला ने उपायुक्त मनरेगा को मौके पर भेज वास्तविकता पता लगाने का निर्देश दिया। सोमवार देर शाम तक चली जांच में खामियां उजागर हुईं। पता चला कि 121 मीटर का भुगतान कराया गया, जबकि मौके पर कार्य महज 46 मीटर ही पाया गया। इतना ही नहीं भटौली के प्रधान ने बीडीओ को अवगत कराया ऐसा कोई प्रस्ताव उनके द्वारा दिया ही नहीं गया। उपायुक्त ने कहा कि जांच में कार्य अधूरा मिला है, रिपोर्ट डीएम के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

