सर्प दंश से दो की गई जान
https://www.shirazehind.com/2020/07/blog-post_690.html
जौनपुर। अलग -अलग स्थानों पर सर्प दंश से महिला व किशोर की मौत हो गई। महिला को अलमीरा से सामान निकालते समय जबकि किशोर को सोते समय सांप ने डसा।
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बकिया गांव की नीलम (30) पत्नी किशोरी गौतम सोमवार देर शाम घर में रखे अलमीरा से कोई सामान निकालने गई थी। उसी दौरान उसमें बैठे सांप ने उन्हें डस लिया। स्वजन उन्हें सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उधर, बक्शा थाना क्षेत्र के पूरे रामजी गांव में सोमवार की संदीप (17) पुत्र राज कपूर चारपाई पर सोया था। तड़के चार बजे संदीप को पैर में कुछ काटने का आभास हुआ। उसकी आंख खुल गई। कुछ ही देर बाद उसे उल्टी होने लगीं। स्वजन आनन-फानन उसे जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। शव लेकर घर आए स्वजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

