बालकनी से गिरकर विश्वविद्यालय के कर्मचारी की मौत

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक और कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री की शुक्रवार की सुबह बालकनी से गिरकर मौत हो गई। वह विवि परिसर में ही आवासीय कॉलोनी में रहते थे। निधन की सूचना मिलते ही कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। विवि में अवकाश घोषित कर दिया गया।
जफराबाद के अहमदपुर निवासी पृथ्वीराज सिंह (56) विवि के गोपनीय विभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे वह विवि परिसर स्थित अपने आवास की बालकनी में खड़े होकर फोन पर किसी से बात कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बेहोश होकर बालकनी से नीचे गिर गए। उन्हें गंभीर चोट आई। आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। निधन की खबर पाकर विवि के कर्मचारियों में शोक छा गया। परिसर में शोक सभा कर गतात्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोकसभा के बाद विवि में अवकाश कर दिया गया।


Related

news 7646279327168111424

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item